Last modified on 24 दिसम्बर 2024, at 21:42

काबुल की तस्वीर / गरिमा सक्सेना

थोड़ी ही तो सुधर सकी थी
काबुल की तस्वीर
तालिबान तब तक ले आया
वही पुरानी पीर

भग्न हुईं मूर्तियाँ बुद्ध की
धम्म रह गया मूक
मौन तथागत देख रहे हैं
काँधे पर बंदूक

शांति, न्याय, सद्भाव सभी को
जकड़े है जंज़ीर

उम्मीदों का सूरज घायल
हर पल रहा कचोट
मन के घाव छुपा पाएगी
क्या बुर्के की ओट

अब भी धृतराष्ट्रों के आगे
द्रोपदियाँ बेचीर

महाशक्तियाँ देख रही हैं
फिर सबकुछ चुपचाप
बारूदी गंधों पर भारी
है दुनियावी ताप

‘जो तन लागे सो तन जाने’
कौन यहाँ गंभीर