कामनाओं की समाधि पर
कुछ पुष्प चढ़ाया करती हूँ।
झूमती हूँ इक नाटक कर
फिर पग बढ़ाया करती हूँ।
न रूप, न रंग, न शब्द पर
अब मुस्कराया करती हूँ।
स्पर्श, गंध से विलग होकर
अनेकश: मर जाया करती हूँ।
-0-
कामनाओं की समाधि पर
कुछ पुष्प चढ़ाया करती हूँ।
झूमती हूँ इक नाटक कर
फिर पग बढ़ाया करती हूँ।
न रूप, न रंग, न शब्द पर
अब मुस्कराया करती हूँ।
स्पर्श, गंध से विलग होकर
अनेकश: मर जाया करती हूँ।
-0-