उस पल को याद करो जब तुमने यह कामना की थी
मैं अनगिनत कामनाएँ करती रहती हूँ
उस समय मैंने तितली के बारे में झूठ बोला था
मैं हमेशा चकित होती हूँ
कि तुम्हारी कामना क्या है
तुम क्या सोचते हो कि मैंने किसकी कामना की होगी
मैं नहीं जानती कि मैं वापस लौटूँगी
कि हम आख़िर में किसी भी सूरत में एक साथ होंगे
मैं वही कामना करती हूँ जिसकी कामना मैंने हमेशा की
मैं अगली कविता की कामना करती हूँ
अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास
और लीजिए, अब पढ़िए अँग्रेज़ी में मूल कविता
Louise Glück
The Wish
Remember that time you made the wish?
I make a lot of wishes.
The time I lied to you
about the butterfly. I always wondered
what you wished for.
What do you think I wished for?
I don't know. That I'd come back,
that we'd somehow be together in the end.
I wished for what I always wish for.
I wished for another poem.