Last modified on 19 जुलाई 2010, at 12:16

कार्बन मोनोऑक्साइड / लीलाधर मंडलोई


कहां से आती है इतनी
कार्बन मोनोआक्‍साइड
कि बर्फ पिघलती है
समय से पहले

धंसकते है पहाड़ धीरे-धीरे

धीरे-धीरे खत्‍म होता है जीवन
00