सब छिप जाता है
काले में
सफेद नहीं
सफेद
उनकी पोशाक है
काली
उनकी करनी
दिखे तो दिखे
उन्हें फर्क नहीं पड़ता
देश के नक्शे में
सब कुछ
एक-सा-दिखता
सतह पर
हलचल
नीचे
जड़ता ही जड़ता।
सब छिप जाता है
काले में
सफेद नहीं
सफेद
उनकी पोशाक है
काली
उनकी करनी
दिखे तो दिखे
उन्हें फर्क नहीं पड़ता
देश के नक्शे में
सब कुछ
एक-सा-दिखता
सतह पर
हलचल
नीचे
जड़ता ही जड़ता।