Last modified on 13 जुलाई 2009, at 23:34

काला चन्द्रमा / के० सच्चिदानंदन

चाँद को देखकर, जो सिहरा पहले फिर
सिकुड़ा, बना एक छोटा वृत्त
एक छाया पर लेटकर, जो
अंधेरी हो रही है और धीमे-धीमे मर रही है
याद करते वह पीली उजास जो दूर गई और अदृश्य हुई
इस रात मेरा जीवन जलता है धुंधला-सा।


अनुवाद : राजेन्द्र धोड़पकर