Last modified on 8 अक्टूबर 2008, at 20:40

काला राक्षस-14 / तुषार धवल

पीड़ाओं का भूगोल अलग है

लोक अलग

जहाँ पिघल कर फिर मानव ही उगता है

लिए अपनी आस्था।


काला सम्मोहन --


चेर्नोबिल। भोपाल।

कालाहांडी। सोमालिया। विदर्भ।

इराक। हिरोशिमा। गुजरात।

नर्मदा। टिहरी।

कितने खेत-किसान

अब पीड़ाओं के मानचित्र पर ये ग़लत पते हैं


पीड़ाओं का रंग भगवा

पीड़ाओं का रंग हरा

अपने अपने झंडे अपनी अपनी पीड़ा।