सदा ही
गूंगे थोड़े ही थे
यह खंडहर
कालीबंगा के
टीलों में
जो पडे़ हैं दबे हुए ।
यहां भी थे
विवाह के गीत
बजती थीं थालियां
निकलती थीं बारातें
और गाई जाती थीं लोरियां
आती थीं बारातें
बिहाई जाती थी छोरियां ।
रीत यहां भी थी
प्रीत की ।
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"