Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 01:01

काल बंधा है / केदारनाथ अग्रवाल

काल बंधा है

दिव-देवालय

के पाषाणी

वृषभ कण्ठ से;

बधिर, अचंचल,

घंटे जैसा

मौन टंगा है

आसमान से

भू तक लटका;

मैं अनबजा

वही घंटा हूँ ।