हम छोटे थे
तब सपने भी छोटे थे
काश, वही रहता
तितली-फूल-नदी-जंगल की
बातें ही थीं बस
परियों के किस्सों में ही
तब थे बौने-राक्षस
पता हमें था
किन चट्टानों से होकर
झरना है बहता
वक़्त हुआ वैरी
उसको यह रास नहीं आया
गुंबद-मीनारों का जादू
उसने फैलाया
सपने ऊँचे
और बड़े हों
नया ज़माना है यह कहता
पीढ़ी-दर-पीढ़ी
हमने आकाशों को नापा
बित्ता-भर जो बची धूप
उसको भी कल ढाँपा
आँगन के
तुलसी चौरे को हमने देखा
तिल-तिल ढहता