सारे रंगों में
किसी की कासनी रंग की पसंद ने
मेरी आँखें और कासनी कर दी
मेरे सारे शब्द
मेरी पूरी भाषा
सुरमई
बहुत दिनों बाद
मौसंम ख़ुशनुमा लगा
अच्छी लगीं सिर्फ़ वे ही बातें
जिसे तुमने कहा
"अच्छी हैं "
सारे रंगों में
किसी की कासनी रंग की पसंद ने
मेरी आँखें और कासनी कर दी
मेरे सारे शब्द
मेरी पूरी भाषा
सुरमई
बहुत दिनों बाद
मौसंम ख़ुशनुमा लगा
अच्छी लगीं सिर्फ़ वे ही बातें
जिसे तुमने कहा
"अच्छी हैं "