Last modified on 14 सितम्बर 2020, at 23:26

किड धा किड धा / सुरेश विमल

किड धा किड धा
किड किड-किड किड
बजे दांत के तबले

थर थर-थर थर
करते चुनमुन
बाथरूम से निकले।

कोट, कोट पर कोट
पहन कर मोटे-मोटे सेठ
बन गये बाबू दुबले,

ओढ़ रजाई सोये
सूरज देर-देर तक
रह रह करवट बदले।

तले पकौड़े मम्मी
झगड़ें पम्मी-शम्मी
मैं पहले, मैं पहले,

दूर नदी के तीर
लगाये ध्यान, मछलियाँ
गड़पे पाजी बगुले।