Last modified on 5 अक्टूबर 2020, at 23:16

कितनी देर हुई है / प्रकाश मनु

कितनी देर हुई है,
पापा को पढ़ते अखबार!

ढेरों काम किए मम्मी ने
गरम पराँठे, चाय बनाई,
होमवर्क में चिंटू जी ने
नक्शे पर इस नदी बहाई।
पूरा चित्र किया दीदी ने
गौरैया के पंख बनाए,
प्रश्न किए हल भैया ने, फिर
उनके उत्तर सही मिलाए।

लेकिन पापा बड़ी देर से
उलट रहे हैं बस अखबार,
घंटा बीता, दो घंटे फिर
बीत न जाए यह इतवार!

पापा, पापा, जरा नहा लो
चिड़ियाघर की सैर करा दो,
और करें कब तक इंतजार?
छोड़ो भी पापा, अखबार!
अजब निगोड़ा यह अखबार!