कितने सारे बादल
कितनी सारी परियाँ
आएगी
नींद कब आएगी?
कितनी सारी परियाँ
कितने टूटे पंख ये
किसने तोड़े पंख ये
दी ये उड़ानें
आएगी
नींद कब आएगी?
थकी ये उड़ानें
तैरी ये उड़ानें
लेटी ये थकानें
तीरों के सिरहाने
आएगी
नींद कब आएगी?
कैसे तीखे तीर ये
कैसी शर-शय्या यह
कैसी करवटें ये
किसने फेंके काँच ये
आएगी
नींद कब आएगी?
किसने फेंके काँच ये
किसने भेजे रस्ते
किसके चले पाँव ये
किसके सोये देवता
आएगी
नींद कब आएगी?