अपने गहरे एकांत में
बहुत आत्मीय बातें करती हैं क़िताबें
दस्तक देकर आमंत्रित करती हैं
अपने शब्दों के साथ
एक सुदूर लम्बी यात्रा के लिए
नींद में धुलती हैं शमशेर की कविताऍ
साँसों में समा जाती हैं ग़ालिब की शायरी
आत्मा में गहरे उतर आती है मीरां
आसपास ही होते है फैज और मीर
आलमारी में लगी किताबों में
नक्षत्रों सी जगमगाती
कितनी अपनी लगती हैं वे क़िताबें
पिछली उतरती गर्मियों में
जो तुमने दी थीं
चन्दन की उत्कीर्ण कलम के साथ