Last modified on 23 सितम्बर 2010, at 18:37

किरण रेखा तिलक / शमशेर बहादुर सिंह

किरण रेखा
तिलक;

रश्मि बादल
बाल-
सजे घने।

स्वास में‍ है
 एक स्वर्णिम जाल।
स्वप्न-
अलकापुरी।