किसके जैसा चेहरा और शरीर पाना चाहूँगी मैं ?
पंखों वाली यूनानी देवी नीका जैसा
वीनस जैसी देवियों के ऊपर से उड़ जाऊँगी मैं
अपोलो वग़ैरह से
कोई लेना-देना नहीं मुझे
अपने कन्धों पर हवा की सिहरन के साथ
हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ जाऊँगी
नकली मूर्तियों से भरे इस कमरे को
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल