Last modified on 25 जून 2010, at 03:10

किसके लिए / रेणु हुसैन

शमा तो जली
पिघली आहिस्त-आहिस्ते
मगर किसके लिए !

दर खुले रहे, परदे हटे रहे
होठों पे से गीत गिरे सिसके-सिसके
मगर किसके लिए !

सहर में देखी
लिखी तकिये पर एक दास्ताँ,
दूब चुराती रही आँखों से उल्फ़त
ढलने को हलके-हलके
मगर किसके लिए !