Last modified on 25 मार्च 2012, at 11:33

किसने दिया श्राप / मदन गोपाल लढ़ा


कौन जाने
किसने दिया श्राप!
नक्शे से गायब हो गए
चौंतीस गाँव।

श्राप ही तो था
अन्यथा अचानक
कहाँ से उतर आया
खतरा
कैसे जन्मीं
हमले की आशंका
हंसती-खेलती जिन्दगी से
क्यों जरूरी हो गया
मौत का साज-ओ-सामान।

हजार वर्षों में
नहीं हुआ जो
कैसे हो गया
यों अचानक ?