Last modified on 12 मार्च 2019, at 09:50

किसलिये गुजरा ज़माना चाहिये / रंजना वर्मा

किसलिए गुजरा जमाना चाहिए.
जो गया उसको भुलाना चाहिए॥

यों मिला कुछ देर का है साथ पर
अब इसे भी आजमाना चाहिए॥

है बहुत मुश्किल भलाई की डगर
पर कदम सब को बढ़ाना चाहिए॥

कृष्ण की थी बाँसुरी गूँजी जहाँ
वहीं अपना आशियाना चाहिए॥

कर रही यमुना विनय घनश्याम से
फिर तुम्हें गोकुल बसाना चाहिए॥

कालियादह बन गयी सारी नदी
स्वच्छ नीरा फिर बनाना चाहिए॥

घुल गया वातावरण में है जहर
अब प्रकृति को फिर बचाना चाहिए॥