Last modified on 4 जून 2010, at 11:46

कुछ-कुछ अंधा / विष्णु नागर

मैं कुछ-कुछ अंधा हूँ
कुछ-कुछ मुझे दिखाई देता है

शुक्र है कि मैं अभी इतना भी अंधा नहीं हुआ कि
मुझे अपना कुछ-कुछ अंधा होना पता न चले!