Last modified on 1 जून 2008, at 19:17

कुछ और शेर / शमशेर बहादुर सिंह

(जो एक शादी के मौक़े पर कहे गए)

गुलशन से जो इतराती आंगन में बहार आई

ख़ुशज़ौक़ दुल्हन उसकी शोख़ी को सँवार आई।


यह कौन निगार आया, फिर बाँगे-हज़ार आई

कलियों पे निखार आया, फूलों पे बहार आई।


फिर शोरे-अनादिल है, फिर गुंचे परीशाँ हैं :

ए बादे-सबा, लेकर क्या नामए-यार आई?


हर एक शगूफ़ा यह कहता हुआ खिलता है।

"शायद कि बहार आई! शायद कि बहार आई!"

(1945 में रचित)