Last modified on 2 जून 2010, at 06:28

कुछ ज्ञान, कुछ भावना / गुलाब खंडेलवाल


कुछ ज्ञान, कुछ भावना
और कुछ केवल इच्छा के स्तर पर जीते हैं;
प्याला तो एक ही है
पर कुछ उससे अमृत,
कुछ हाला
और कुछ हलाहल पीते है.