Last modified on 20 जनवरी 2013, at 17:22

कुछ यों / हेमन्त शेष

कुछ यों

तोड़ता हूं -
जीवन में सिर नहीं, कविता में शिल्प!
फोड़ सकता हूं पहला, दूसरे के लिए
(कि) हत्यारा नहीं
हूं तो तथाकथित कवि ही