Last modified on 11 नवम्बर 2017, at 15:37

कुत्ता / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

जो मिल गया
खा लिया
जहाँ पड़ा
वहीं सो लिया
जिसने पुचकारा
उसका हो गया
धूप-बारिश
सर्दी-गरमी
कोई छाया नहीं
कोई छतरी नहीं
कोई आग नहीं
कोई घर नहीं
फिर भी कोई मानता नहीं
लगती नहीं फिर भी लाइन
दर्शन के लिए
इससे बड़ा तपस्वी कौन होगा!