Last modified on 26 जून 2019, at 00:04

कुरता नया है / उज्ज्वल भट्टाचार्य

हमारे राजा का
कुरता नया है

कोई भी कुरता
वह
दुबारा नहीं पहनता है

मगर
कोई भी कुरता वो पहने,
हमारा राजा
नँगा ही दिखता है ।