घुमन्तू पहाड़ियों की थकान ने
दिया अपना आकार
उसके उनींदे बदन का
हमेशा खड़ी रहती है
कितना अच्छा लगेगा उसे
कूदकर पहुँचना नीचे
या नाचना
चाँदनी में खोपड़ी की
या सिर्फ़ बैठ जाना
बैठना किसी और की थकान के घुमावों पर
आराम के लिए
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त'