Last modified on 11 दिसम्बर 2022, at 20:31

कुर्सियों वाला / अमरजीत कौंके

मेरे सामने
कुर्सियों वाला बैठा
बुन रहा है कुर्सियाँ

एक तार दबाता
कभी दो उठाता
कितनी सहजता से
बुने जा रहा है कुर्सी
उसके सामने बैठा
मैं कितनी
बेचैनी से भरा हूँ

मुझे कहीं जाना भी नहीं है
मुझे कहीं लौटना भी नहीं है
काम भी नहीं कोई जरूरी मुझे
इंतज़ार भी नहीं कर रहा
मेरा कोई कहीं

लेकिन फिर भी
उसके सामने बैठा
मैं कितनी
बेचैनी से भरा हूँ

और वह
ख़ुदा जैसा मनुष्य
एक तार दबाता
कभी दो उठाता
कितनी सहजता से
कुर्सी बुने जा रहा है।