हम वन में उगे वृक्ष हैं
कुछ वृक्ष तब्दील हो गए हैं कुल्हाड़ी में
अब काट रहे हैं
साथ साथ पले बढ़े साथियों को
जब निंद्रा से जागेगा जंगल
पेड़ चलने लगेंगे
फिर कुल्हाड़ियाँ भागेंगी और पेड़ दौड़ेंगे
कुल्हाड़ी के हत्थे पर लगा लकड़ी का हिस्सा
जिस पर लगी जंग पास बहती नदी धोएगी
पश्चाताप का यह पल कुल्हाड़ी को प्रेरित करेगा नव निर्माण के लिए
जहाँ सृजन के नए बीज चमकगे