Last modified on 1 जुलाई 2010, at 21:19

कृपया ठुँग न मारें-4 / नवनीत शर्मा

 

दफ़्तर
घर
माँ
प्रेमिका
दोस्त
ओ सूरजप्रकाश!
क्या तुम ऐसी पाँच तख़्तियाँ
दे सकते हो?
जिन पर लिखा हो
`कृपया ठुँग न मारें'