Last modified on 4 अगस्त 2020, at 21:18

केंचुली का रह जाना / निर्देश निधि

बाबा उस गुरु पूर्णिमा को
सूरज के छिप जाने और
चाँद के देर से आने पर
साँझ के धुंधलके की ओट लेकर
चुपचाप छोड़ भागे थे तुम शरीर
जैसे छोड़ जाता है साँप केंचुली
बन जाता है पुनः चुस्त फुर्तीला
क्या तुम भी छोड़ गए थे उस साँझ
आँगन वाली खाट पर अपनी थकान
तुम्हारे जाने ने मुझे बना दिया था मुखिया घर का
पगड़ी पहना कर रख दिये थे
घर के सब बोझ सिर पर
उसी दिन से मैंने भी शुरू किया था
देखना बड़के का सिर
जिस पर बंधनी थी पगड़ी
मेरे थक जाने के बाद
सोचती हूँ बदला क्या?
सिर बदला, पगड़ी बदली पर
यथावत रहा मुझमें तुम्हारा होना
जैसे तुममें तुम्हारे पिता का
और उनमें उनके पिता का होना
जन्मना, बढ़ना-बुढ़ाना, थक जाना
और आँगन वाली खाट पर
फिर एक केंचुली का रह जाना।