Last modified on 29 जनवरी 2010, at 21:49

कैंसर वाला बच्चा-2 / भास्कर चौधुरी

कैंसर वाला बच्चा बड़ा हो रहा है
तीन साल पहले वह कक्षा चार में था
अब कक्षा सात में पढ़ता है
मैं देख रहा हूँ
कि पहले जहाँ आँख वाली पट्टी
तीन-चार दिनों में बदली जाती थी
अब वहाँ रोज़ एक नई पट्टी होती है

कैंसर वाला बच्चा लड़ रहा है
ख़ूबसूरत बच्चों की कतार में शामिल होने के लिए
उसे अच्छा नहीं लगता जब नृत्य शिक्षक अच्छा नाचने के बावजूद
उसे आगे वालों की कतार में नहीं रखता

कैंसर वाले बच्चे को पता है
कि दूसरी ओर
दोनों आँखों वालों की दुनिया है

कैंसर वाला बच्चा लड़ रहा है
कैंसर से!
अपने खुद से!
दोनों आँखों वाली दुनिया से!