Last modified on 15 जनवरी 2015, at 11:23

कैटभ सो / केशवदास

कैटभ सो,नरकासुर सो,पल में मधु सो,मुर सो जिन मारयो.
लोक चतुर्दश रक्षक केशव, पूर्ण वेद पुरान विचारयो .
श्री कमला कुच कुंकुम मंडन पंडित देव अदेव निहारयो .
सो कर माँगन को बली पै करताराहु ने करतार पसारयो .