सिहर उठता हूं मैं
यह सोचकर
अगर किसी दिन मेरी पोती ने पूछ लिया
क्या होता है?
फोग, खींप, बुई
आक, सत्यानाशी, जंगल जलेबी
कागारोटी, इमली, निम्बोली, बरबंटा
सेवण, धामन, कांस, सरकडा
क्या होता है?
कागडोड, कमेड़ी
सियार, लोमड़ी
मोर, कबूतर, कौव्वा, गिद्ध
गोह, गोयरा, सांप, सलेटिया
बघेरा, तेंदुआ, नाहर
क्या होता है?
आंगन, सेहन, तिबारा,
टोडी, छन्जा, चौबारा,
मालिया, दुछती, गुभारिया
अगर उसने पूछ ही लिया किसी दिन
अगर उसने पूछ ही लिया किसी दिन
क्या होती है गाय
कैसी होती है रेत
तब मेरे पास शायद न हो इनके फोटो भी।