साँसों से
कैसे कोंपल कहें
पेड़ों के कंधे हैं कटे हुए
पँखों पर लादकर
हवाओं को
पंछी हो गये साँझ
सूरज के बीज को उगाते
जंगल हो गये बाँझ
ऐसा ही होता है
मौसम भी होते हैं बँटे हुए
कंठ में
सरोवर की प्यास है
सागर कैसे कहें
आँखों में पथराए द्वीप हैं
उन तक कैसे बहें
होंठों तक गीत
वही आते हैं रटे हुए
सोच रहीं शाखाएँ
पत्ते ये भी झरें
पिछले सन्नाटों की
गूँजों का क्या करें
पतझर को क्या कहें
फागुन के पत्र मिले फटे हुए