कैसे चैन लहे मन-मीन?
पनघट पर काजल की तूली
रेख रही वज्र की गोधूली;
विद्रुम-तट पर पसर ढरककर
जमुना अन्तर्लीन!
बंसी में अँटकी अभिलाषा;
बूझे कौन विकल जलभाषा?
कसती जाती शिथिल सगुणता;
कंठ करो स्वाधीन!
कैसे चैन लहे मन-मीन?
पनघट पर काजल की तूली
रेख रही वज्र की गोधूली;
विद्रुम-तट पर पसर ढरककर
जमुना अन्तर्लीन!
बंसी में अँटकी अभिलाषा;
बूझे कौन विकल जलभाषा?
कसती जाती शिथिल सगुणता;
कंठ करो स्वाधीन!