Last modified on 28 जुलाई 2012, at 21:29

कॉस्मेटिक सर्जरी / गीत चतुर्वेदी

अचानक एक दिन
मेरे एक बच्चा हुआ

उसे दूध से नहला दूँ ताकि वह गोरा हो जाए
क्या करूँ उसके बालों का जो इतने घुँघराले हैं
उसकी नाक मेरे वक़्त की प्रचलित नाकों-सी नहीं
गाल भी इतनी फुगे-फुगे
क्या करूँ इस चर्बी का, छील कर फेंक दूँ

इस बच्चे में जितना ज़रूरी हो
जितने से चल सके काम
जितने से लग सके वह सुघड़
और देखने वाले को हो सौंदर्य का भान

उतना रखूँ और बाक़ी तुलसी में डाल दूँ?