Last modified on 13 सितम्बर 2016, at 21:51

कोई और तो नहीं / आरती मिश्रा

तुम सौंप दोगी
जिस दिन
उसे अपना सम्मान तक

वह तुम्हारे अन्त:देश की
एक-एक अन्तड़ियाँ
हिला-हिलाकर देखेगा

‘वहाँ कोई और तो नहीं!!’