Last modified on 16 अगस्त 2009, at 12:58

कोई कवि / नंदकिशोर आचार्य

कोई कवि
अंग-अंग पर
लिखता रहता छंद
जैसे-जैसे डोलती हो तुम
मैं लिखता हूँ
शब्द-शब्द पर लेकिन
जैसे-जैसे बोलती हो तुम

अंगों में होती हो
या शब्दों में
-तुम पर है-
कैसे अपने को
किस पर खोलती हो तुम।