Last modified on 13 सितम्बर 2010, at 12:27

कोई बिस्तर नया सा / नसीम अजमल

मनचंदा बानी के नाम

कोई बिस्तर नया सा ।
कि अब हो घर नया सा ।

नए से फूल लब पर
दिलों में डर नया सा ।

नई सी एक उलझन
सरों में शर<ref>फ़साद</ref> नया सा ।

नई सी कोई आँधी
कोई लश्कर नया सा ।

उतारो मेरे दिल में
कोई खंजर नया सा ।

यही वो आदमी है
मगर है सर नया सा ।

दिखाए अब तमाशा
वो बाज़ीगर नया सा ।

यकायक ये हुआ क्या
हर इक मंज़र नया सा ।

नया सा फूल मुखड़ा
परी पैकर<ref>परी का रूप</ref> नया सा ।

नई सी सारी रस्में
ज़र-ओ-ज़ेवर नया सा ।

सजा दे चाँद कोई
सर-ए-बिस्तर नया सा ।

अरे ओ शाम-ए-फुरक़त<ref>विरह की शाम</ref>
कोई पत्थर नया सा ।

लगा था वो भी 'अजमल'
बस इक पल भर नया सा ।

शब्दार्थ
<references/>