Last modified on 9 जनवरी 2011, at 15:13

कोई है / केदारनाथ अग्रवाल

कोई है
जो मुझसे दूर गल रहा है
बर्फ की तरह
नदी बनकर
मुझसे मिलने के लिए
प्रमाण के बाद
समय के सिंधु से

रचनाकाल: १७-०३-१९६८