कुहू-कुहू के स्वर में गाती
देखो कोयल काली
मधुर स्वरों में गीत सुनाती
होकर यह मतवाली
डाली-डाली घूम-घूमकर
मीठे बोल सुनाती
दिखने में काली है फिर भी
सबके मन को भाती
मीठे स्वर में है आकर्षण
तुम भी मीठा बोलो
अपनी वाणी में तुम बच्चों
मीठी रसना घोलो