आसान नहीं है
पीपीई किट
अंतरिक्ष यात्री-सा
पहनना होता है
परत दर परत
डायपर सहित
आठ घंटे प्रतिदिन
अमानवीय समय की
गिरफ्त में वे होती हैं रक्षक
कोरोना संक्रमित की
पन्द्रह दिन तक
अनिवार्य सेवा में रत
अगले पंद्रह दिन
अनिवार्य क्वॉरेंटाइन में
घर नहीं लौट पातीं
देवदूत-सी नर्सें
किसी की बेटी भी तो हैं