Last modified on 25 अगस्त 2016, at 22:20

कोशिश / मुकेश प्रत्‍यूष

तुम
हमेशा अकेली नजर आती हो
भट्ठी में फूलती
एक अदद रोटी की तरह
जिसे पाने के लिए
उगाता रहा हूं मैं
अपनी हथेलियों पर
- अनगिनत छाले
काफी बचपन से