Last modified on 7 अक्टूबर 2015, at 02:07

कौड़ी एक उधार की / उमाकांत मालवीय

सात समंदर पार की,
कौड़ी एक उधार की।
ले आया नटखट बंदर,
छोड़ दिया भालू के घर।
धन्ना सेठ बना भालू,
अकडूँ खाँ औ’ झगड़ालू।
जिसे नसीब न ठेला था
उसको ज़िद है कार की।
सात समंदर पार की,
कौड़ी एक उधार की।