कौन कहता है कि वह
नित नया कुछ
कहता है?
नित नया कुछ
सहता है?
कहने को तो
वही एक अक्षर है-
प्यार
सहने को तो वही
एक अक्षर है-
मार
ये दो अक्षर
पूरी कथनी हैं
इनके संदर्भ भले ही
काल से ज्यादा
हों विकराल!
कौन कहता है कि वह
नित नया कुछ
कहता है?
नित नया कुछ
सहता है?
कहने को तो
वही एक अक्षर है-
प्यार
सहने को तो वही
एक अक्षर है-
मार
ये दो अक्षर
पूरी कथनी हैं
इनके संदर्भ भले ही
काल से ज्यादा
हों विकराल!