Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 21:59

कौन कहता है ये मुहब्बत है / रंजना वर्मा

कौन कहता है ये मुहब्बत है
ये तो इंसान की जरूरत है

खेलते रहते हैं जज्बातों से
आज लोगों की यही फ़ितरत है

आप हैं जो सराहते हम को
आप का प्यार है इनायत है

लूट लेती है अमीरी अक्सर
आज इल्ज़ाम लिये गुरबत है

राह पर रब की चल पड़ा कोई
नेक लोगों की मिली सोहबत है

उसके एहसास से महका दामन
या हवाओं ने की शरारत है

हौसलों को उड़ान भरने दो
आसमाँ खोल रहा किस्मत है

खींच लाती जमीन पर रब को
जो वो इंसान की इबादत है

सब को धरती पे है लिटा देती
मौत की बस यही हक़ीक़त है

देख मुँह फेर गये मुश्किल में
जाने ये कौन सी शराफ़त है

चश्मे नम और लबों पर आहें
इश्क़ की ये ही तो विरासत है