क्या ठिकाना
चल रहा है रास्ता
जा रहे हैं ऊँट आया आश्विन
क्या ठिकाना वक्त का
किस ओर करवट ले
क्या ठिकाना
रास्ता किस ओर
कब मुड़ जाय
टकटकी-सी बँधी है
घुमड़ता है मेह
स्नेह की वर्षा नहीं थमती
दूर जाता जा रहा है वो
भूलने जैसा
गयी वर्षा
शरद आया
खुली राहें
वक्त आया भटकने का
और मन में
उमड़ता है मेह
जा रही है राह
यात्रा जा रही है
कब कहाँ किस ठौर
हो अगला ठिकाना क्या ठिकाना!