Last modified on 23 अप्रैल 2011, at 18:52

क्यूँ उनका मेयार जियूँ / विज्ञान व्रत

क्यूँ उनका मेयार जियूँ
मैं अपना किरदार जियूँ

मैं अपना किरदार जियूँ
जीने के आसार जियूँ

जीने के आसार जियूँ
जब तक हूँ ख़ुद्दार जियूँ

जब तक हूँ ख़ुद्दार जियूँ
ख़ुद से इक तकरार जियूँ

ख़ुद से इक तकरार जियूँ
दोधारी तलवार जियूँ