Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:17

क्यों अपनी ज़रूरत का ही आवाज़ा हो / रमेश तन्हा

 
क्यों अपनी ज़रूरत का ही आवाज़ा हो
औरों की तलब का भी कुछ अंदाज़ा हो
हो कस्र-ए-अना में भी रसाई की सबील
रौज़न हो, दरीचा हो कि दरवाज़ा हो।